कोटा में आत्महत्या करने वाले मो. जैद का शव पहुंचा गांव
criमुरादाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव बिलावाला निवासी मोहम्मद जैद (19) ने मंगलवार की रात्रि कोटा में आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचा तो हर ओर मातम छा गया।
भगतपुर के गांव बिलावाला निवासी किसान उस्मान मलिक का 19 वर्षीय बेटा मोहम्मद जैद पिछले दो वर्ष से कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू गांधीनगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह से देर शाम तक जैद ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के छात्रों को अनहोनी की आशंका हुई। मंगलवार रात छात्रों ने हास्टल के कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो जैद का शव फंदे से लटका था। आनन-फानन जैद को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की रात जानकारी मिलने के बाद जैद के पिता उस्मान मलिक अन्य लोगों के साथ कोटा पहुंच गए थे। शव देख परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल हो गया। गुरूवार को परिजन लेकर गांव आ गए। जैद की मां जेहरा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उस्मान ने बताया कि उनका बड़ा बेटा आसिफ ठाकुरद्वारा में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।