पैसे मांगने पर शराब के नशे में धूत संडीला कोतवाली प्रभारी नित्यानंद सिंह ने एक रेस्टोरेंट संचालक के भाई को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि यह वीडियो शुक्रवार की देरशाम का है, जब कोतवाली प्रभारी अपने परिवार के साथ डायमंड हवेली रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वह सादी वर्दी और काफी नशे में धुत थे, जिनको रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने पीछे ले जाकर बैठा दिया।
खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने पैसे काउंटर पर देने के लिए कह दिया, जिससे नाराज कोतवाल नित्यानंद सिंह ने संचालक के बड़े भाई नफीस के थप्पड़ जड़ दिया। दोनों भाई होटल का काम देखते हैं। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। काफी कहासुनी के बाद कोतवाल संचालक को पैसे देते हैं। कोतवाली प्रभारी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जनता के प्रति बन रही अच्छी छवि को धूमिल करने वाला बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।