Logo
Header
img

'हमें सजा दो या छोड़ दो': सीबीआई मामले में कोर्ट में कुंतल घोष की अपील

कोलकाता, 23 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के प्राइमरी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष ने अदालत से जल्द न्याय की अपील की है। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई कोलकाता के विशेष सीबीआई अदालत में हुई। इस दौरान कुंतल घोष, कौशिक मांझी और पार्थ सेन को अदालत में पेश किया गया।


सुनवाई के दौरान कुंतल ने न्यायाधीश से कहा कि मैं दो साल से जेल में हूं। हमें जल्द न्याय चाहिए। हमें सजा दो या छोड़ दो।


अदालत में सीबीआई के वकील ने बताया कि प्राइमरी मामले में जांच एजेंसी चार्जशीट तैयार करने की स्थिति में है, इसलिए उन्हें चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दी जाए।


हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि प्राइमरी मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और जांच जारी है। इस पर न्यायाधीश ने सीबीआई के विरोधाभासी बयानों पर सवाल उठाए और असंतोष जताया। न्यायाधीश ने पूछा कि जांच और चार्जशीट दाखिल कैसे एक साथ हो सकते हैं? विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई समाप्त होने के बाद भी न्यायाधीश ने अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया है।


पिछले शनिवार को ईडी के मामले में भी कुंतल को अदालत में पेश किया गया था। उस दिन कुंतल के वकील ने ईडी की जांच पर असंतोष जताया और न्यायाधीश से पूछा कि अगर जांच जारी है तो सुनवाई कब शुरू होगी कब होगा? शनिवार को अदालत से बाहर निकलते समय कुंतल ने कहा कि वह 21 जुलाई के मंच पर उपस्थित नहीं हो पाने से दुखी हैं और खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Top