ला लीगा : एथलेटिक बिलबाओ ने गिरोना को 3-2 से हराया
एथलेटिक बिलबाओ ने सोमवार रात सैन मैम्स स्टेडियम में 3-2 की रोमांचक घरेलू जीत के साथ गिरोना की ला लीगा खिताब की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है।
लगातार सातवीं घरेलू जीत ने बिलबाओ को शीर्ष चार में जगह बनाने का मौका भी दिया। गिरोना अब शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड से छह अंक पीछे है, जबकि बिलबाओ एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे पांचवें स्थान पर है।
बिलबाओ ने मैच में तेज शुरुआत की और दूसरे ही मिनट एलजेंद्रों बेरेंगुएर ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक बिलबाओ 1-0 से आगे रहा।
हालांकि मध्यांतर के चार मिनट बाद मैच के 49वें मिनट में विक्टर त्स्यगानकोव ने गोल कर गिरोना को बराबरी दिला दी।
एलजेंद्रों बेरेंगुएर ने मैच के 56वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए बिलबाओ को 2-1 से आगे कर दिया, चार मिनट बाद ही इनाकी विलियम्स ने गोल कर बिलबाओ की बढ़त 3-1 कर दी।
मैच के समाप्ति के 15 मिनट पहले इरिक गार्सिया ने गिरोना के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर 3-2 हो गया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।