महिला को पीटने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
मुरादाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के बड़ी मंडी निवासी व्यक्ति ने न्यायालय में 156/3 के तहत वाद दर्ज कर चार लोगों के खिलाफ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। भोजपुर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि बुधवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना भोजपुर क्षेत्र में बड़ी मंडी निवासी इकबाल पुत्र रईस अहमद ने न्यायिक मजिस्ट्रेट ठाकुरद्वारा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सात अगस्त की दोपहर उसकी पत्नी नईमा रुखसार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। महिला की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बचाया। बुधवार को न्यायालय के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने फैजान, नन्हे एवं दो अज्ञात निवासी ग्राम सरबर खेड़ा, थाना कुंडा, उधम सिंह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।