सीहोर जिले के आष्टा में आज (शनिवार ) आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान रोड शो के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। आष्टा में कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, जल जीवन मिशन, जननी सुरक्षा योजना, सीएम राइस, साइकिल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, क्रेडिट बैंक लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड, जैविक खेती सहित अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 12:35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 1:00 बजे आष्टा पहुंचेंगे। वे आष्टा से शाम 4:10 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।