गाजियाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। इंदिरापुरम वैभव खंड निवासी एक महिला से साइबर ठगों ने तीन करोड़ 10 लाख 34 हजार 240 रुपये ठग लिए। अब पीड़ित महिला ने साइबर अपराध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
नबनिता मिश्रा नामक इस महिला ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उन्होंने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग के विज्ञापन को देखकर क्लिक किया था, जिसके बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गईं। ठगों ने इसके बाद उनसे ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर रुपये निवेश कराए और तीन जुलाई से दो अगस्त तक 22 ट्रांजेक्शन कराकर तीन करोड़ 10 लाख 34 हजार 240 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
उन्होंने बीच में रुपये निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने और रकम निवेश करने पर ही रुपये लौटाने का नियम बताया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने । एडीसीपी सच्चिदाननद का कहना है कि मामले में ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।