Logo
Header
img

हिसार : ज्योतिष्पीठाधीश्वर का अवतरण दिवस मनाया

पूरे देश में 1008 स्थानों पर मनाया गया अवतरण दिवस

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद प्रथम अवतरण दिवस शुक्रवार को देशभर में महोत्सव के रूप में मनाया गया। देश भर में 1008 स्थानों पर उनका अवतरण दिवस मनाया गया।

हिसार में पंडित देव शर्मा के सानिध्य में तरुण जैन के कार्यालय में उनका अवतरण दिवस मनाया गया। सभी ने शंकराचार्य महाराज के दीर्घायु होने की मंगलकामना की और उनके प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करने हेतु उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन व पंडित देव शर्मा के अलावा ज्योति कौशिक, दीपक वधवा, पंडित हिमांशु शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Top