Logo
Header
img

न्यायधानी में बीती रात एक और हत्या

बिलासपुर,16 दिसंबर(हि.स.)। तारबाहर थाना क्षेत्र में अपने ही घर के बाहर खून से लथपथ मिली शिक्षक की लाश के मामले में आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। गुरुवार की रात तारबाहर थाना क्षेत्र निराला नगर लिंक रोड में एक शिक्षक 52 वर्षीय तारबाहर निवासी प्रदीप श्रीवास्तव की खून से सनी लाश उसके घर के सामने मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । थाना प्रभारी प्रदीप नायक ने बताया की प्रदीप श्रीवास्तव पचपेड़ी के हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ थे। वहीं उनकी पत्नी भरनी के शासकीय स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ है। तारबाहर पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर इस सनसनीखेज हत्या के आरोपी सिरगिट्टी हरदी कला निवासी उपेंद्र कौशिक उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जानकारी है कि आरोपित उपेंद्र ने बताया कि मृतक प्रदीप श्रीवास्तव उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान करता था। उपेंद्र कौशिक के मुताबिक वह अपने युवती का लोकल गार्जियन होने का फायदा उठाकर उसकी गर्लफ्रेंड को लगातार परेशान कर रहा था। इसलिए गुस्से में आकर उसने प्रदीप श्रीवास्तव को उसके घर में जाकर मार दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपित उपेंद्र को हिरासत में ले लिया है।उपेंद्र कौशिक पिता विश्राम प्रसाद कौशिक नामक जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया वह हरदी कला थाना सिरगिट्टी का रहने वाला है। आरोपित ने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव पर ब्लैड व गमले को पटककर प्राणघातक वार कर उसकी हत्या कर दी।
Top