Logo
Header
img

कैथल: मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का किया शुभारंभ

नन्हें-मुन्ने बच्चे व गर्भवती महिलाओं का जरूर करवाएं टीकाकरण

जानलेवा बीमारियों से होगा बचाव: सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला

 सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने सोमवार को नागरिक अस्पताल से मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण के दौरान 412 कैंपों में लगभग 2929 बच्चों तथा 559 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत किए जाने वाले टीकाकरण का पूर्ण रिकार्ड यू-विन पोर्टल पर ऑनलाईन किया जा रहा है। जिसमें टीकाकरण का पूरा रिकार्ड ऑनलाईन उपलब्ध रहेगा तथा लाभार्थी अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र ऑन लाईन ही प्राप्त कर सकेंगे। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितंबर से 16 सितंबर तथा 16 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर डॉ. सचिन, मिनाक्षी गोयल, डॉ. नवराज सिंह, डॉ. आरडी चावला, डॉ. कविता गोयल, डॉ. अनिल रंगा के अलावा नागरिक अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।


Top