Logo
Header
img

बिहार में कानून-व्यवस्था बदहाल, 31 दिन में हुई 171 हत्याएं : रेखचंद जैन

 कांग्रेस के पूर्व विधायक व एआइसीसी द्वारा नियुक्त बिहार के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन के नेतृत्व में शनिवार को पटना के शहीद भगत सिंह चौक में बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति का आरोप लगाकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला फूंका गया। जैन ने कहा कि पिछले 31 दिन में 171 लोगों की हत्या से स्पष्ट है, कि बिहार में कानून का राज काम नहीं कर रहा है। उन्होने व्यापारियों, बच्चों, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की रक्षा करने में राज्य सरकार के विफल होने की बात कही। जनता के द्वारा राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महा-गठबंधन की ओर देखने की बात पर्यवेक्षक जैन ने कही । पटना कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के हालात बेहद खराब हैं। आए दिन हत्याएं हो रही हैं। बिहार सरकार को भंग करने की मांग उन्होने राष्ट्रपति से करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांगा गया।

पुतला दहन के दौरान बस्तर जिला कांग्रेस महासचिव विजय सिंह, शमीम अख्तर, सुजीत कसेरा व पटना ( बिहार ) के अन्य कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शनिवार को पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कांग्रेसजनों के साथ पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मारुगंज मण्डी में व्यापारियों से भेंट की। उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यापारियों से पार्टी व गठबंधन का सहयोग करते समर्थन भी मांगा।

Top