बठिंडा जेल में लॉरेंस बिश्नोई की तबियत बिगड़ी, फरीदकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया
चंडीगढ़, 11 जुलाई (News DNN)। पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को तबियत खराब होने पर देररात फरीदकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। लॉरेंस की तबियत देर रात बिगड़ी। इसके बाद जेल अस्पताल ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया। देर रात सुरक्षा घेरे में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लॉरेंस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। चुनिंदा लोगों को ही उसके आसपास आने की इजाजत है।