जमीनी विवाद में हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुरादाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढपांडे क्षेत्र के वीरपुर बरियार उर्फ खरक में शनिवार दोपहर जमीनी विवाद में हुई मारपीट का लाइव वीडियो रात्रि में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेत में लगी फसल के बीच में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं। इन सभी का सीएचसी में उपचार चल रहा है।
मूंढपांडे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार जानलेवा हमले के आरोप में आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर हमला करने वाले मुराद और इसके एक बेटे गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य हमलावरों की पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी की पुलिस टीम लगी है।
घायल पक्ष के इसरत अली ने बताया कि वह अपने खेत में मेड़ किनारे पापुलर के पौधे लगाने को गड्ढे खोदे थे, जिन्हें दूसरे पक्ष के मुराद व उनके बेटों ने पाट दिया था। जबकि मुराद ने भी अपने खेत में पौधे लगाने को गड्ढे खोदे थे।
गड्ढे पटने पर इसरत अली अपने तीन भाइयों व पिता अमीर हुसैन के साथ खेत पर दूसरे पक्ष के लोगों से समझौता के लिए गए थे, जहां बात बिगड़ गई और दूसरे पक्ष के मुराद अली और उनके बेटों ने हमला कर दिया। इसमें पीड़ित पक्ष के चार लोगों के धारदार हथियार लगने से सिर पर चोट आई हैं। इसमें इसरत अली के सिर में सात टांके लगे हैं। कमरे आलम सिर में आठ टांके लगाए गए और उसका दाएं हाथ में फैक्चर हो गया है। इनके भाई बाबू के सिर में छह टांके लगे हैं और बाएं हाथ की अंगुली टूट गई है कंधे में डॉक्टर ने उन्हें फैक्चर बताया है। इसी तरह छोटे अली के कमर में चोट आई है।
घायल भाइयों का आरोप है कि वह लोग खेत में मारपीट की बात सोचकर नहीं गए थे, जबकि मुराद अली हमला करने की नियत से ही अपने दो बेटे आरिफ व अनीस और अन्य करीब 20-25 लोगों के साथ खेत पर आया था। इनके हाथ में गन्ना काटने वाली धारदार कस्सी, फावड़ा और लाठी-डंडे थे, इन्होंने अचानक हमला कर दिया।