Logo
Header
img

केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया

अम्बाला, 21 अक्तूबर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत मे 10 मुकदमे रखे गए थे। जिनमे से 01 मुकदमो का निपटारा किया गया और 03 बंदी निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए।  डा0 सुखदा प्रीतम ने यह भी बताया कि सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है।

इसके बाद सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम जीवनधारा वरिष्ट नागरिक सदन, अम्बाला पहुचीं जहां सुश्री बिम्पी रैखी, अध्यक्ष, गुरू की रहमत सेवा समिति , अम्बाला के सौजन्य से वरिष्ट नागरिको के साथ दीपावली का त्योहार मनाया, जहा श्री जगजीत सूफी, हास्य कवि द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया और तबोला का खेल भी खेला गया। मौका पर टीम की सदस्या सुश्री निर्मल, सुश्री रीतू, सुश्री सोनिया, सुश्री पूनम व पी एल वी श्री अरविंद जैन भी उपस्थित थे।

इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने स्वयं सेवियो के सौजन्य से दिनांक 21.10.2022 को प्रोजेक्ट बेटिया: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत सुभाष पार्क, अम्बाला मे झुग्गी झोपड़ी मे रह रहे 15 बच्चो को स्कूल बैग प्रदान किए। सुश्री सुमनदीप, पैनल अधिवक्ता ने बच्चो को प्रोजेक्ट बेटिया: जस्टिस फार वूमन से अवगत करवाया व सुश्री पूनम सांगवान, प्रैजिडेंट, अवेयरनैस वैलफेयर सोसाइटी, अम्बाला ने स्वयेसेवियो के सौजन्य से बच्चों का रिफ्रैशमैंट प्रदान की।

Top