Logo
Header
img

त्रिशताब्दी स्मृति संगोष्ठी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को किया गया नमन

बस्ती, 21 मई (हि.स.)। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिशताब्दी स्मृति संगोष्ठी का भव्य आयोजन बस्ती के होटल औरा इन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने सहभागिता की और अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन, कृतित्व और सामाजिक योगदानों पर विस्तार से चर्चा की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने की, जबकि संचालन अमृत कुमार वर्मा द्वारा किया गया। संगोष्ठी के दौरान कार्यक्रम संयोजक चन्द्र शेखर मुन्ना, अरविन्द पाल, दिवाकर मिश्र, राधेश्याम कमलापुरी, शालिनी मिश्र, राजकुमार शुक्ल और गौरव अग्रवाल सहित कई वक्ताओं ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के अद्वितीय योगदानों पर अपने विचार व्यक्त किए।


Top