लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ शहर के सभी चर्च और पादरियों के संयुक्त प्रयास से रविवार को सेंट हजरतगंज स्थित फ्रांसिस ग्राउंड में एक आराधना संध्या का आयोजन किया गया।
मुंबई के गॉस्पेल बैंड येशुआ, कैमरून, गॉस्पेल गायक शेल्डन बंगेरा और जोसेफ ब्रदर क्रू बैंड ने आराधना में मण्डली का नेतृत्व किया आराधना में लोगो ने परमेश्वर की उपस्थिति का अद्भुत एहसास किया ।
इस आराधना संध्या‘ एक आवाज की पहल‘ एसेंबली ऑफ गॉड चर्च ने की थी । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बिशप ऑगस्टस एंथोनी, रेव लॉरेंस जोसेफ, पादरी सैमुअल मथाई, फादर राजेश डी सूजा, रेव शैलेंद्र दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।