Logo
Header
img

मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

मुरादाबाद, 17 अप्रैल मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव मानावाला टांडा में चार दिन पूर्व खेत की मेढ़ पर खड़े पेड़ काटने के विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान आज रात्रि में मौत हो गई। देर रात मामले में पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव में राम कुंवर पुत्र हरदेव सिंह बंजारा (65 वर्ष) निवासी मानावाला टांडा ने 14 अप्रैल को अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ कोतवाली पहुंचकर गांव के कुछ लोगों पर यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के विवाद में मारपीट करने आरोप लगाया था। बचाने आई उसकी पत्नी प्रेमवती को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया था। प्रेमवती की तहरीर पर पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की थी। सोमवार रात्रि में घायल राम कुंवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ राजेश तिवारी ने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने प्रेम प्रेमवती की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें गांव के आरोपित गुड्डू पुत्र पूरन, सरोज पत्नी गुड्डू, मनोज पुत्र पूरन, नीतू पत्नी मनोज को नामजद किया है। एक आरोपित को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया हैं।
Top