Logo
Header
img

पांचवी कक्षा के छात्र की हुई मौत,परिजनो शिक्षको की पिटाई से मौत होने का लगाया आरोप

पूर्वी चंपारण,25 जून(हि.स.)। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित मधुबन राइजिंग स्टार प्रेप विद्यालय के पांचवी कक्षा के छात्र 14 वर्षीय बजरंगी कुमार की मौत रविवार को हो गयी। मृतक के परिजनों ने संस्था के चेयरमैन विजय कुमार यादव व अन्य शिक्षक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार बजरंगी मधुबन मोबाइल मरम्मत के लिए गया था।घर लौटने के क्रम में वह हरदिया पुल के पास अपने दोस्तों के साथ 

सिगरेट पी रहा था ।सिगरेट पीता देख विद्यालय के चेयरमैन विजय कुमार यादव उस पर आग बबूला हो गए और उसे अपने साथ विद्यालय ले गए तथा अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जब किशोर अचेत हो गया तो उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां उसमिला देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

 बताया जा रहा है,कि मृतक के पिता 5 दिन पूर्व पंजाब मजदूरी करने गए थे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।मामले में आवेदन प्राप्त नही हुआ है,हालांकि मामले की छानबीन में जुटी है।
Top