मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा पर महागठबंधन दलों द्वारा मुख्य मंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति गुरुवार को आभार मार्च निकाला गया।अंबेडकर चौक से प्रारंभ यह आभार मार्च वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड होते हुए शंकर चौक पर एक सभा में बदल गई।।
इस अवसर पर विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि सहरसा के लिए मेडिकल कॉलेज किसी वरदान से कम नहीं है।अब इस इलाके के गरीब गुरवा को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।जनता दल यू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि सहरसा में मेडिकल कालेज की स्थापना सरकार के नीतियों में कोशी प्रमंडल मुख्यालय में होना बाकी था जो अब पूर्ण हुआ है।
राजद जिला अध्यक्ष मो ताहिर ने कहा महागठबंधन की सरकार बिहार में किसी के दवाब में कार्य नही करती है ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश झा ने कहा बिहार महागठबंधन की सरकार झूठे क्रेडिट की सरकार नहीं है।कार्य कर श्रेय लेते हैं।लेकिन कुछ लोग मुफ्त का श्रेय लेना चाहते हैं।राजद प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा बिहार सरकार विकास के लिए राज्य के हर भौगोलिक क्षेत्र का ध्यान रखते हैं। इसी का परिणाम सहरसा मेडिकल कॉलेज है।
इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति रेणु सिन्हा,आनन्दी मेहता,सुशील यादव, अमर यादव,ओवैस करनी उर्फ चुन्ना,रणवीर यादव,ललन यादव,प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह,सीमा गुप्ता,स्मिता सिन्हा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।