शिवसागर (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर में हुई 40 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब तीन महीने पहले शिवसागर में एक वकील के घर चोरी की यह वारदात हुई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी मामले के मुख्य आरोपित अब्बास अली को शिवसागर पुलिस ने ग्वालपारा जिला के लखीपुर से गिरफ्तार किया है। शिवसागर के वकील प्रसिद्ध बोरा के घर से 40 लाख रुपये की भारी चोरी हुई थी। हालांकि, चोरी 21 अक्टूबर 2022 को हुई थी, जब वह घर पर नहीं थे। चोरी का यह मामला 28 अक्टूबर को सामने आया था।
प्रसिद्ध बोरा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर शिवसागर सदर पुलिस स्टेशन में केस नंबर 402/22 दर्ज किया गया था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है।