Logo
Header
img

गोल्ड लोन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

हुगली, 10 जनवरी (हि.स.)। सीसीटीवी कैमरा बंद कर लॉकर से सोना गायब करने के बारह दिन बाद उत्तरपाड़ा की एक निजी गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर को दीघा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित का नाम संजीव दत्त है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। आख़िरकार एक फोन से संजीव के ठिकाने का पता चल गया। दरअसल 29 दिसंबर को उत्तरपाड़ा के एक निजी गोल्ड लोन संस्था ने उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि ऑडिट में अनियमितताएं पाई गईं, करोड़ों रुपये की गड़बड़ी हुई है। घटना के बाद पता चला कि संस्था के उत्तरपाड़ा शाखा के मैनेजर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसके बाद पुलिस ने संजीव को ढूंढना शुरू किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भागने के बाद मैनेजर का मोबाइल बंद हो गया था। हालांकि, उस मोबाइल से आए कॉल के सोर्स से पता चला कि संजीव दीघा किसी होटल में हैं। इसके बाद उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने कार्रवाई की और थाने की एक टीम दीघा गई। पुलिस ने दीघा के कई होटलों की तलाशी ली और मंगलवार शाम आरोपित मैनेजर को गिरफ्तार कर उत्तरपाड़ा थाने लाई।
Top