Logo
Header
img

मंदिर की जमीन का बैनामा कराकर नौ लोगों से 86 लाख हड़पने का आरोप

मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र और थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासियों ने सोमवार को कुंदरकी पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र के कुछ लोगों पर कुंदरकी क्षेत्र स्थित मंदिर की जमीन को अपनी बताकर बैनामा करा दिया। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपितों ने नौ लोगों के नाम बैनामा कराकर 86 लाख रुपये हड़प लिए।


सदर कोतवाली के दुर्गा मंदिर गुरहट्टी चौराहा निवासी अमेश और कुंदरकी के शेखूपुरा खास निवासी अशोक, ममिता, सुरजीत, पूजा, सर्वेश, नरवेश, नीतू, सुवरती ने सोमवार को थाना कुंदरकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मंदिर की संपत्ति को अपनी बताकर उनके नाम बैनामा करा दिया है। इसके बदले में उनसे 86 लाख रुपये लिए। पीड़ितों ने बताया कि वह शनिवार को दाखिल खारिज करने गए थे तो पता चला कि जमीन मंदिर की है।

Top