Logo
Header
img

6.22 करोड़ की हेरोइन के साथ मणिपुर का दंपति गिरफ्तार

कछार (असम), 20 जुलाई (हि.स.)। प्रतिबंधित मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस अभियान के दौरान कछार जिले के धलाई थाना अंतर्गत सप्तग्राम इलाके में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है। मणिपुर से कछार होते हुए अन्य राज्यों में तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए पुलिस ने एक वाहन से 6.22 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने रविवार को बताया कि चुराचांदपुर (मणिपुर) से कछार की ओर आ रहे एक वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना के आधार पर धलाई थाना पुलिस ने अभियान चलाया। सप्तग्राम में वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें वाहन के गुप्त चैंबर से साबुन की 99 पेटियों में छिपाकर रखी गई 1.22 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। डिटेक्शन किट से जांच में पुष्टि हुई कि यह प्रतिबंधित हेरोइन है। जब्त हेरोइन की काले बाजार में अनुमानित कीमत करीब 6.22 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से वाहन में सवार मणिपुर निवासी मिखाइल लैरेम रुआत और उसकी पत्नी मरीना नैतिनफल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हेरोइन की खेप म्यांमार से मणिपुर होते हुए भारत लाई गई थी और फिर कछार के रास्ते अन्य राज्यों में भेजे जाने की योजना थी। पुलिस ने इस तस्करी में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह के कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है।


Top