Logo
Header
img

छापे में शराब की कई भट्टियां की नष्ट

हरिद्वार, 09 फ़रवरी (हि.स.)। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई शराब की भट्टियों को नष्ट कर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। शराब तस्कर पहले ही मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने यह कार्रवाई पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गांव में की। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी है। आबकारी निरीक्षक संजय रावत की अगुवाई में टीम ने दिनारपुर में छापा मारा। छापे की भनक लगते ही तस्कर मौके से भाग निकले जबकि कई शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से मिले 600 लीटर लाहन को भी नष्ट किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
Top