जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंंतर्गत बचेली के वार्ड नंबर 16 निवासी जितेंद्र खुरा ने पहले युवती से दोस्ती की, उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर विवाह का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। विवाह करने से इंकार करने पर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपित के पहले से ही शादीशुदा होने और 08 साल के बच्चे का पिता होने का खुलासा हुआ। बचेली पुलिस ओडिशा से आरोपित जितेंद्र खुरा को गिरफ्तार कर बचेली थाना में कार्रवाई उपरांत सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने 01 अगस्त को बचेली थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस को बताया था कि बचेली के वार्ड नंबर 16 निवासी जितेंद्र खुरा से मई 2021 में उसकी किसी माध्यम से दोस्ती हुई थी। फिर दोस्ती प्यार में बदली, जितेंद्र ने उससे विवाह का वादा कर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब भी विवाह की बात कहती तो टाल मटोल करता रहा। जिसके बाद अब करीब महीनेभर पहले उसने विवाह करने से मना करने के बाद से आरोपित युवक जितेंद्र खुरा फरार हो गया था।
पुलिस ने सायबर सेल की मदद से उसके लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा था। लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। वहीं 24 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह ओडिशा के कोरापुट में छिपा हुआ है। जिसके बाद जवानों की एक टीम को कोरापुट रवाना किया गया था। जहां एक घर से आरोपित जितेंद्र को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपित जितेंद्र से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह शादीशुदा है, उसका 08 साल का एक बच्चा भी है। हालांकि उसने इस बात की जानकारी अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं दी थी।