पंजाबी कल्याण मंच के तत्वाधान में तथा मनोहर मोर्चा व पतंजलि योग समिति के सहयोग से शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक पर शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया गया। समाजसेवी व पतंजलि अधिकारी जीसी नारंग की देखरेख में पतंजलि योग समिति द्वारा हवन-यज्ञ कर शहीद मदनलाल ढींगड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मंच के प्रचार मंत्री मदनलाल पपनेजा ने गुरुवार को बताया कि मंत्रोच्चारण पतंजलि जिला प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने किए। हवन में विशेष रुप से यजमान के रुप में मेयर गौतम सरदाना, सुभाष ढींगड़ा, धर्मेन्द्र मलिक, मदनलाल पपनेजा, गगन ओबराय आदि बैठे। मंच संचालन समाजसेवी ओपी असीजा व बैंक कर्मचारी नेता जगदीश नागपाल ने किया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने ऐलान किया कि निगम हाऊस द्वारा रैड स्केयर मार्किट का नाम बदलकर अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा मार्किट व सडक़ का नाम शहीद ढींगड़ा मार्ग रखा गया है। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा गगन ओबराय, एसडी ठकराल, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, धर्मेन्द्र मलिक, नंदकिशोर चावला, जवाहर ठकराल, ओपी मलिक, राजेन्द्र सपरा, डॉ. योगेश बिदानी, सुंदरलाल एचएयू एसडीओ विशेष रूप से उपस्थित रहे।