सीहोर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सीहोर जिले के मछली बाजार में बुधवार दोपहर आग लगने की बड़ी घटना हाे गई। यहां पूर्व पार्षद के मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आंगन में खड़ी दो कार और चार मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 26 में पूर्व पार्षद हाजी सलीम कुरैशी के मकान में बुधवार दाेपहर काे अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दाेपहर में मकान से अचानक धुआं निकलता दिखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। टीम का नेतृत्व कर्मचारी आरिफ खान ने किया, जिसमें चालक भगवान सिंह, साबिर खान, तरुण परमार, अकरम, शिव शंकर बद्री और उपेंद्र शामिल थे। आग इतनी तेजी से फैली कि गाड़ी और बाइकें देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं। हालांकि आग को मकान के अंदर फैलने से रोक लिया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर करीब 45 मिनट में काबू पा लिया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है।