Logo
Header
img

मचेल माता से लौट रही मेटाडोर पलटी, 13 घायल

 उधमपुर से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित बट्टल बालियां क्षेत्र में मध्य रात्रि को मचेल माता से लौट रही एक मेटाडोर के डिवाइडर के साथ टकराने के उपरांत सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीएमसी उधमपुर में भर्ती करवाया गया, यहां पर तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू मेडीकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार मध्यरात्रि को मचेल माता से लौट रही एक मेटाडोर नंबर (जेके02एके-9277) जैसे ही बट्टल बालियां के समीप पहुंची कि अचानक गाड़ी के आगे एक जानवर के आ जाने पर चालक द्वारा उसे बचाने की कोशिश मंे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाईडर के साथ टकरा कर सड़क पर पलट गई, जिससे वहां पर हाहाकार मच गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा उन्होंने राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा उन्हंे तुरंत जीएमसी उधमपुर में पहुंचाया, यहां पर उनका तुरंत उपचार प्रारंभ किया गया। इस दुर्घटना में 13 लोगों घायल हुए जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू मेडीकल काॅलेज के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।

इस दुर्घटना मंे घायलों की पहचान सुरेंद्र कुमार (38)पुत्र शाम लाल निवासी रेशम घर,जम्मू, पोली देवी (30)पत्नी करम चंद निवासी सांबा, सुनीता देवी (45)पत्नी शाम लाल निवासी जम्मू,् पूजा देवी (40)पत्नी रूही दास निवासी सांबा, रोहित कुमार (21)पुत्र विजय कुमार निवासी जम्मू, गोदावरी देवी (40)पत्नी चैनू लाल निवासी जम्मू, नीलू देवी(25) पुत्री मोहन लाल निवासी रेशमघर जम्मू, भारती देवी पुत्री विजय कुमार निवासी जम्मू, अर्शिति देवी (15)पुत्री रवि कुमार निवासी जम्मू तथा शशि देवी (30)पत्नी देव राज निवासी सांबा के रूप में की गई है।

जम्मू रैफर किए गए घायलों की पहचान घारो देवी(50) पत्नी स्वर्गीय मोहन लाल निवासी रेशमघर जम्मू, निशा देवी(32) पत्नी बलबीर चंद निवासी सांबा जटवाल, तथा रुई दास (45)पुत्र मंगू राम निवासी सांबा के रूप में की गई है।


Top