Logo
Header
img

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा

दुबई, 03 मार्च (हि.स.)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑन-फील्ड अंपायर्स, थर्ड अंपायर के साथ-साथ मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया है।


टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में होगा।


आईसीसी के अनुसार न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर्स होंगे। मैच में माइकल गॉफ तीसरे अंपायर और एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।


इसके बाद लाहौर में दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल ऑन-फील्ड अंपायर्स की भूमिका निभाएंगे। जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि रंजन मदुगले इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी होंगे।


सेमीफाइनल 1 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दुबई)


ऑन-फील्ड अंपायर: क्रिस गफ्फनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ


थर्ड अंपायर : माइकल गॉफ


फोर्थ अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक


मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट


सेमीफाइनल 2: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)


ऑन-फील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल रिफेल


थर्ड अंपायर : जोएल विल्सन


फोर्थ अंपायर: अहसान रजा


मैच रेफरी: रंजन मदुगले


Top