Logo
Header
img

अज्ञात हमलावरों ने सो रहे व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

थाना टाउनशिप-रिफाइनरी क्षेत्र स्थित शिव शक्ति एनक्लेव कॉलोनी में गेट पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह जब मृतक के परिजन जगे तो उन्हें हत्या की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया रिफाइनरी नगर की बाउंड्री के पास बनी शिव शक्ति एनक्लेव कॉलोनी एवं मूल निवासी सराय थाना बलदेव के रहने वाले धर्मवीर(55) पुत्र मुन्नालाल अपने परिवार के साथ रहते थे। धर्मवीर रोजाना की तरह घर के सो रहे थे। रात को अज्ञात लोगों ने सरिया से पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।


गुरुवार सुबह जब मृतक की पत्नी मंजू देवी उन्हें जगाने के लिए गई तो पति का रक्त रंजित शव देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की हत्या किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही चार टीम का गठन कर खुलासे के निर्देश इलाका पुलिस को दिए हैं, जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।


Top