-बहादुरगढ़ में हुई पूर्व सैनिक संगठन की बैठक
पूर्व सैनिक संगठन ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन योजना की विसंगतियों और पूर्व सैनिकों की अन्य मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश के पूर्व सैनिक प्रदेश में बड़ी रैली करके रोष व्यक्त करेंगे। यह बात सोमवार को बहादुरगढ़ में हुई पूर्व सैनिक संगठन की बैठक के बाद अध्यक्ष श्रीनिवास छिकारा ने कही।
पूर्व सैनिक संगठन की बैठक बहादुरगढ़ के आर्यनगर की गली नंबर-6 स्थित संगठन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता कारगिल संघर्ष के लड़ाके गांव मांडोठी निवासी सूबेदार उमेद सिंह दलाल ने की। बैठक में दिल्ली के जंतर-मंतर पर 20 फरवरी से चल रहे पूर्व सैनिकों के धरने की और 23 जुलाई व 6 अगस्त को दिल्ली में हुई पूर्व सैनिकों की रैलियों की समीक्षा की गई।
श्रीनिवास छिकारा ने बताया कि बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि सरकार ने ओआरओपी की विसंगतियों का जल्द समाधान नहीं किया तो प्रदेश में पूर्व सैनिकों की बड़ी रैली की जाए। बैठक में ओआरओपी की संबंधी मांग को संसद में उठाने के लिए सांद दीपेन्द्र हुड्डा का धन्यवाद किया गया और चन्दरयान-3 की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी गई। सूबेदार मेजर धर्मबीर, सोमपाल दलाल, महेन्द्र सिंह सांखोल, पवन कोच, कैप्टन जीत दलाल, आरएस दहिया, सूबेदार सुरेन्द्र और नायब सूबेदार भूपेंद्र रोहिल्ला भी बैठक में शामिल रहे।