Logo
Header
img

उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक

अम्बाला, 11 जनवरी

एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने आज अपने कार्यालय में उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए 26 जनवरी को उपमंडल स्तर पर मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्हें अलग-अलग जिम्मेवारियां सांैपी।

उन्होंने कहा कि एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में उपमंडल स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह को मनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों द्वारा दिए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की डिटेल उपलब्ध करवाने बारे व उनकी तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आये अधिकारी को निर्देश दिये कि वे समारोह स्थल पर डाक्टरों की टीम व एंबुलैस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पानी की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, बिजली निगम को बिजली व जनरेटर की व्यवस्था, बाल विकास परियोजना अधिकारी रंगौली, पुलिस विभाग यातायात व कानून व्यवस्था बनाने, परिवहन विभाग को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसों के प्रबंध करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस-जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस कार्य को समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। समारोह के दौरान जिन विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है, उनकी डिटेल जल्द उनके कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अम्बाला छावनी यशवंत, नायब तहसीलदार साहा अमित वर्मा, एसडी कालेज से हिन्दी प्राध्यापक विजय शर्मा, सहायक बीडीपीओ माया देवी, बीईओ अम्बाला द्वितीय बीईओ साहा अरूणा, एसडीओ बिजली बोर्ड आशीष चोपड़ा, एसएचओ अम्बाला छावनी नरेश, सीडीपीओ ग्रामीण रंजना, सीडीपीओ शहरी सुमन, मार्किट कमेटी सचिव नीरज भारद्वाज, रैडक्रास से मनोज सैनी, पब्लिक हैल्थ एसडीओ रणबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Top