Logo
Header
img

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 139वीं जयंती को ले बैठक

प्रकृति की गोद में अवस्थित पूज्यपाद स्वामी नित्यानंद जी महाराज की साधना स्थली महर्षि संतसेवी ध्यानयोग आश्रम धनावां में आश्रम संचालक स्वामी शांतानंद जी महाराज के सानिध्य में बुधवार को बैठक हुई। जिसमें 4 मई को महर्षि मेंहीं परमहंस जी 139वीं पावन जयंती समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी पर चर्चा हुई। नवादा जिला मुख्यालय तथा हिसुआ के कैथिर गांव में अवस्थित महर्षि मेंही सत्संग मंदिर में भी जयंती समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। ककोलत जलप्रपात के निकट आयोजित संतमत सत्संग मंदिर में भी महर्षि मेंही महाराज की जयंती मनाई जाएगी । संयोजक जमुना पासवान ने कहा कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है आश्रम संचालक स्वामी शांतानंद जी महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि संतसेवी ध्यानयोग आश्रम धनावां में संतमत के पुरोधा 20वीं सदी के महान संत सद्गुरु मेंहीं परमहंस जी महाराज की 139वीं पावन जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तद्नुसार 4 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रातः कालीन 6बजै आश्रम परिसर से गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8 बजे से ईश्वर स्तुति प्रार्थना ग्रंथपाठ सत्संग प्रवचन होंगे। अपराह्न कालीन सत्संग 2 बजे से होगी जिसमें महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के जीवन व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा।इस मौके पर आश्रम संचालक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, सचिव गणेश ठाकुर शिक्षक, सिपाही बाबा, नकुल,गौत्तम,कृष्णा, कन्हैया, शंकर आदि मौजूद थे.
Top