Logo
Header
img

मप्रः दो जनवरी को मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

भोपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नववर्ष 2023 के प्रारंभ अवसर पर 02 जनवरी को सायं 04.00 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ‘समत्व‘ में अहम बैठक होगी। इस बैठक में राजधानी भोपाल में उपस्थित सभी मंत्री और राज्यमंत्री शामिल रहेंगे। इसके अलावा भोपाल से बाहर के मंत्री, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स, समस्त पुलिस महानिरीक्षक (रेंज), पुलिस आयुक्त एवं समस्त जिला पुलिस अधीक्षक बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे। दरअसल, मध्यप्रदेश में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार चुनावों की तैयारी में जुट गई है। सरकार ने तय किया है कि नए साल का आगाज नए संकल्पों के साथ होना चाहिए, इसलिए मुख्यमंत्री चौहान ने दो जनवरी की बैठक बुलाई है, जिसमें मिशन 2023 को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में मंत्रियों एवं अधिकारियों को बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह से काम करना है, किन बातों को प्राथमिकता में रखना है और जनता के बीच उनका व्यवहार कैसा रहना चाहिए।
Top