Logo
Header
img

अलवर में मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ

बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में एक दिवसीय मेगा रोजगार सहायता शिविर का आज शुभारंभ मंत्री टीकाराम जूली ने किया। उन्होंने युवा बेरोजगारों को ऑफर लेटर दिए। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन लाख सरकारी नौकरी दी, 1.50 लाख प्रक्रियाधीन है तथा नए रोजगार के अवसर पैदा करने में सरकार का जोर है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित से कार्य करते हुए मेले का सफल क्रियान्वयन करावे। जिला कलेक्टर ने विभागीय गाइडलाइन के अनुसार कार्य करते हुए मेले में आने वाले आशार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए। मेले में रजिस्ट्रेशन कराने वाले आशार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त करने हेतु पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के प्रति युवाओं ने बहुत अच्छा उत्साह दिखाया है 20 हजार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। उन्होंने कहा कि एसएमएस मिलने वाले आशार्थी उपलब्ध कराए गए टाइम स्लॉट के अनुसार फेयर में पहुंच गए थे। मेगा जॉब फेयर स्थल पर अभ्यर्थियों को मेगा जॉब फेयर में प्रवेश कला कॉलेज के गेट नंबर 3 (कन्हैया स्वीट्स) के पास से प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों के लिए पार्किंग रामलीला मैदान में बनाई गई।

अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति क्यूआर कोड स्कैन करके दर्ज कराई तथा कई अभ्यर्थियों का मौके पर भी रजिस्टे्रशन किया गया। इसके बाद अभ्यर्थी ने लेनयार्ड में जाकर अपना परिचय पत्र प्राप्त किया एवं फूड कूपन लिया। इसके बाद में होल्डिंग एरिया में बारी आने तक इंतजार करना किया। इस दौरान होल्डिंग एरिया के मंच पर एरिया काउंसिलिंग, मोटिवेंशन स्पिच आदि की प्रस्तुति दी गई। अभ्यर्थियों की बारी आने पर इंटरव्यू एम्प्लॉई डॉम में जा गए। एम्प्लॉई डॉम में 42 कम्पनियों के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन कम्पनियों में साक्षात्कार दे रहा है।

युवाओं की रही भारी भीड़

सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक होने वाला यह एक दिवसीय फेयर बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर साबित हुआ। देशभर से निजी क्षेत्र की 42 से अधिक नामी कंपनियां आई है जो प्लेसमेंट के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को जॉब देगी। विभिन्न सेक्टर की कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन कर रही है। फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गए है।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुखराज सेन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलवीर छील्लर, जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया, हिम्मत चौधरी, अजय अग्रवाल, बलराम यादव, रिपु दमन गुप्ता, केजी कौशिक सहित संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Top