Logo
Header
img

कोलकाता में पारा और बढ़ा

कोलकाता, 11 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। जो सोमवार के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। यह तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। शहर में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ सकती है। राज्य के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। कोलकाता में पारा भी पिछले कुछ दिनों में 36 से 38 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव कर चुका है। हालांकि सुबह के समय धूप कम होती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप तेज हो जाता है। शाम या रात के समय भी तापमान सामान्य से काफी अधिक रहता है, जिससे आम लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक धूप की तपिश से बचने की सलाह दी है। नवजात शिशुओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कहा जाता है कि बाहर जाते समय छाता, टोपी, धूप के चश्मे का प्रयोग करें। मौसम भवन ने कुछ दिन पहले कहा था कि इस साल अप्रैल से जून तक की गर्मी एक नई मिसाल कायम कर सकती है। चैत्र का तापमान भी यही बताता है। बंगाल समेत कई राज्यों ने लगातार कई दिनों तक लू की चेतावनी दी गई है।
Top