Logo
Header
img

रामचंद्र वैश्य का जीवन समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा : गणेश केसरवानी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र वैश्य की स्मृति में हुआ पौधरोपणस्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र वैश्य गरीब मजदूरों के मसीहा थे और व्यापारियों के लोकप्रिय नेता रहे। उन्होंने कई बार पार्षद रहते हुए क्षेत्र में जनता की समस्याओं को उठाया और उनकी सेवा की। उनका जीवन समाज और राष्ट्र के प्रति हमेशा समर्पित रहा।

यह बातें मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र वैश्य पार्क राम भवन में वसुधा वंदन, क्रांतिकारी एवं वीरों का वंदन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र वैश्य की स्मृति में पौधरोपण करते हुए कही। इसके पूर्व उन्होंने स्व. रामचन्द्र वैश्य पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद विजय वैश्य ने महापौर गणेश केसरवानी का एवं आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और महापुरुषों के मार्गदर्शन पर चलने के प्रति प्रेरित करेगा और विकसित भारत का निर्माण करेगा।

वैश्य समाज के संरक्षक शिवकुमार वैश्य, पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद सुनीता चोपड़ा, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी, समाजसेवी प्रमिल केसरवानी, ओंकार नाथ मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता केसरी चंद्र द्विवेदी, राजू यादव, भगवान केसरवानी, विशाल केसरवानी ने भी सभा को संबोधित किया।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र वैश्य की स्मृति में 11 पौधों का रोपण किया गया। वसुधा वंदन करते हुए पंचप्रण का संकल्प लिया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। संचालन पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद ने किया।

Top