आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को राधा कृष्ण सीकरीया बीएड कॉलेज परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मौजूद युवा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम काउद्घाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकिशोर मिश्रा,मोतिहारी नगर निगम के उप-मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद,वरीय पत्रकार चन्द्रभूषण पाण्डेय,राधा कृष्ण सेवा संस्थान के सचिव यमुना सीकरीया,वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल और रक्तदान समूह के संस्थापक अनिरूद्ध लोहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर में सभी देश के युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने आप को ऐसा बनाए ताकि खुद के रोजगार के साथ-साथ दूसरे को भी रोजगार दें सके। आयोजक भाजपा नेता यमुना सीकरीया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य देश की राजधानी दिल्ली में शहीदों को समर्पित अमृत वाटिका का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में अमृत कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसके लिए 7500 कलश को तैयार किया गया है।
इन कलशों में देश के हर गांव से लाई गई मिट्टी डोगी। जिसे अमृत वाटिका में ले जाया जायेगा। वहां इसमें अलग-अलग पौधों का रोपण होगा साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का भी निर्माण कराया जायेगा। कार्यक्रम को चन्द्रकिशोर मिश्रा, डॉ लालबाबू गुप्ता और धीरज जायसवाल ने भी संबोधित किया। ।