Logo
Header
img

नशे में फरसे से अधेड़ को उतारा मौत के घाट, आराेपी गिरफ्तार

कानपुर देहात, 10 जुलाई (हि.स.)। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में मंगलवार दयमियानी रात में धारदार हथियार से अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुँची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चतुरनिवादा गांव में रहने वाले शिव सिंह उर्फ लालू का शव खून से लथपथ हालत में मंगलवार देर रात घर के बाहर चारपाई पर मिला। घटना से गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। कुछ ही समय बाद फोरेंसिक टीम भी पहुँच गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गांव में बारात आई थी, जहां सभी गए हुए थे। बारात में आरोपी ब्रजमोहन भी गया हुआ था। आरोपी बारात से वापस आया और घर के बाहर सो रहे शिव सिंह पर फरसे से वार कर दिया। उनकी माैके पर ही मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से सभी सबूत इकट्ठा किए। आरोपी के घर से फरसा बरामद हुआ है व उसे नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ले वालों की माने तो मृतक और आरोपी के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। वहीं आरोपी नशे के हालत में यह चिल्ला रहा था कि हमने इसे मारा है क्योंकि यह मुझे गाली दे रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बुधवार बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साक्ष्याें के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



SK

Top