Logo
Header
img

आज झांसी दौरे पर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता मंत्री आशीष पटेल

जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता मंत्री आशीष पटेल 13 जुलाई गुरुवार को रात 11 बजे झांसी के सर्किट हाउस पहुंचे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे अपना दल के कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक करेंगे।

मंत्री आशीष पटेल 11:30 बजे झांसी के बीआई ई टी में छात्र संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद 12 बजे से 1 बजे तक वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह मऊरानीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वह अपना दल की विधायक डॉ. रश्मि आर्या के आवास और रानीपुर में अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक अहमद मंसूरी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। वहां से वह बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे।


Top