Logo
Header
img

मप्र: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल

गोहद (भिंड), 30 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मंगलवार दोपहर भिंड जिले के गोहद में उनकी कार को एक ट्रैक्टर ने ओवर टेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री भदौरिया और उनके ड्रायवर को चोटें आई हैं। उन्हें ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि मंत्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे। अभी उनका काफिला मालनपुर क्षेत्र में पहुंचा ही था कि तभी कैडबरीज फैक्ट्री के सामने भिंड की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ट्रक को ओवरटेक करते हुए मंत्री की कार के सामने आ गई। ड्राइवर ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हाइवे पर स्पीड अधिक होने से दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। वहीं मंत्री की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मंत्री ओपीएस भदौरिया घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है। पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मालनपुर थाने का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा फिर एम्बुलेंस की मदद से घायल मंत्री ओपीएस भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। डॉक्टर्स ने तत्काल मंत्री को आईसीयू में भर्ती किया, उनकी हालत खतरे से बाहर है उधर मंत्री के ड्राइवर के पैर में चोट बताई जा रही है जबकि ट्रैक्टर का ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है।


Top