Logo
Header
img

मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना से संक्रमित

लखनऊ, 05 अप्रैल । लखनऊ में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उसके बाद उनके कोविड टेस्ट कराये जाने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनकी यह रिपोर्ट मंगलवार देर रात आयी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। डाक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। बीते दो या तीन दिन से मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया था।
Top