Logo
Header
img

बदमाशों ने आढ़त व्यवसायी को हमलाकर लूटपाट की

बहराइच, 08 अप्रैल। शहर में तगादा वसूलकर घर लौट रहे मोटर साइकिल सवार आढ़त व्यवसायी पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर लूटपाट की। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला बड़ीहाट निवासी वली उल्लाह (28) आढ़त व्यवसायी है। वह शहर में संचालित दुकानों पर सामान की बिक्री कर प्रतिदिन तगादा वसूली का कार्य करते हैं। शुक्रवार रात को तगादा वसूलकर व्यवसायी मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। कोतवाली नगर के काजीपुरा स्थित मूंगफली चौराहे पर रात 11 बजे बाइक सवार व्यवसायी पर बदमाशों ने हमला कर घायल करते हुए लूटपाट की। जिला अस्पताल में भर्ती व्यवसायी ने पुलिस बयान में बताया कि तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया। व्यवसायी के घायल होते ही सभी नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने की लूट हुई है। घायल आढ़त व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रहा है।
Top