सोनीपत: विधायक ने मॉडल संस्कृति स्कूल को वाटर कूलर भेंट किया
सोनीपत, 20 अप्रैल विधायक सुरेंद्र पंवार ने मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत अरडेंट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाटर कुलर भेंट किया है।
इस मौके पर विधायक पंवार ने कहा कि कई राजकीय स्कूलों में जब उन्होंने विजिट किया तो देखा कि अधिकांश स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था नहीं है। विद्यार्थी गर्म पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रत्येक राजकीय स्कूल में वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है।