Logo
Header
img

विधायक खेमका ने सदर क्षेत्र में बिजली ,सड़क तथा वेतन में सुधार और चर्चा की मांग की

पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में शून्यकाल के माध्यम से हड़ताल रत कृषि समन्वयक का वेतनमान संशोधन करने तथा कृषि सलाहकार को जनसेवक पद पर समायोजन करने की मांग किया है। विधायक ने पूर्णिया जिला स्कूल में वैराग्य प्राप्त बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की याद में जिला स्कूल परिसर में वैराग्य भवन निर्माण का निवेदन दिया ।

विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से गुलाबबाग बाजार समिति महादलित टोला में वर्षों से रह रहे सैकड़ों महादलित परिवारों का विद्युत आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है उसे शीघ्र बिजली आपूर्ति करने के विषय को सदन में उठाया । दूसरे तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक ने पूर्णिया में स्वीकृत सौ बेड वाला प्रिफेब फील्ड अस्पताल की भूमि चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कराने का मुद्दा उठाया ।

विधायक ने सदन में नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 31 खैरूगंज में बीबीगंज से साधु स्थान तक सड़क निर्माण के लिए याचिका दिया । बिहार राज्य में लाखों कर्मी संविदा, दैनिक भुगतान एवं नियोजन के द्वारा विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को बहुत कम वेतन दिया जाता है। कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस विषय पर सदन में चर्चा कराने की मांग किया ।

Top