Logo
Header
img

मोदी सरकार ने सदैव जनहितकारी कार्य किए : शीनू चुघ

मोदी सरकार द्वारा बुनियादी ज़रूरतों को देश के बहुत बड़े वर्ग तक पहुँचाना एक सराहनीय कार्य–शीनू चुघ

लुधियाना 2 सितम्बर (News DNN) रक्षाबंधन के त्योहार पर केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की घोषणा  कर महंगाई के दौर में महिलाओं को बड़ी राहत दी है। उक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शीनू चुघ ने रसोई गैस सस्ते होने की खुशी में घंटाघर चौक में लड्डू बांटते हुए कहे। शीनू चुघ ने कहा कि मोदी  सरकार ने राष्ट्रहित को प्रमुख रख कर सदैव जनहितकारी कार्य किए हैं। मोदी सरकार के नौ करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अधीन दिये गये हैं और ये उपभोक्ता सिलेंडर की क़ीमत पहले से ही दो सौ रुपये कम अदा कर रहे हैं। अब ये घटी हुई क़ीमतें सभी उपभोक्ताओं के लिए समान हैं।अब उज्जवल योजना के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं को 400 रूपये का फायदा व अन्य को 200 रुपए का फायदा होगा। जहां बाक़ी सरकारों के शासन में बिजली, नल का पानी तथा रसोई सिलेंडर जैसी सुविधाएँ आज़ादी के बाद भी बहुत बड़े वर्ग की पहुँच से दूर रही थी। वहीं मोदी सरकार ने इन बुनियादी ज़रूरतों को देश के बहुत बड़े वर्ग तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, महिला मोर्चा की महामंत्री सीमा शर्मा, पूर्व पार्षद पल्लवी विनायक, सुनीता, रमा शर्मा, कंचन, नीलम कौशल, अरुणा नेगी, सरबजीत कौर,  उषा, अंजली शर्मा, रूबी मोंगा, सीमा शास्त्री आदि महिलाएं मौजूद थी।

Top