Logo
Header
img

सिमरिया में होगी राम कथा

बेगूसराय, 12 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव बेगूसराय के सिमरिया में एक बार फिर भव्य रामकथा होगा। मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में होने वाले रामकथा के प्रमुख वाचक पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विश्व प्रसिद्ध राम कथा वाचक मोरारी बापू। इस अवसर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कैंसर संस्थान का भी शिलान्यास किया जाएगा। राम कथा के दौरान कैंसर संस्थान के शिलान्यास के साथ-साथ सिमरेश्वर धाम के लिए भी भूमि पूजन होगा। इस वृहद आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। भरौल निवासी समाजिक कार्यकर्ता सुभाष कुमार ईश्वर कंगन सहित आयोजन से जुड़े अन्य प्रमुख लोगों के साथ गुप्तेश्वर पांडेय की बैठक हो चुकी है। अब यहां कैंसर संस्थान के लिए भूमि चयन होते ही मोरारी बापू के कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया के आसपास बनने वाले कैंसर संस्थान में प्रमुख रूप से सहयोग कर रहे हैं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. विन्देश्वर पाठक। आयोजन से जुड़े आयुष ईश्वर ने बताया कि 2018 में सिमरिया गंगा तट पर आयोजित साहित्य महाकुंभ के दौरान मोरारी बापू ने संपूर्ण राष्ट्र को चेतना देने वाले इस सिमरिया की धरती पर सिमरेश्वर धाम बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देशवासियों के रग-रग में राष्ट्रवाद का चेतना भरने वाले रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रकवि ही नहीं, अपने आप में एक कुंभ थे। संस्कृति के चार अध्याय ने दुनिया को एक अद्भुत ग्रंथ दिया। रश्मिरथी, उर्वशी साहित्य के रूप में ऐसे विचार हैं, जिनकी हर समय चर्चा होनी चाहिए। तभी तो हम भी उनकी प्रेरणा से साहित्य महाकुंभ और राम कथा कर रहे हैं। उनके गांव से पावन गंगा कल-कल, छल-छल बहती है तो यहां एक ऐसा सिमरेश्वर होना चाहिए, जहां सनातन धर्मावलंबियों के लिए सब कुछ हो। मोरारी बापू के मनोनुकूल सिमरेश्वर धाम का पूरा खाका तैयार है। जमीन चिन्हित होने के बाद सिमरिया गांव में होने वाले राम कथा में जब मोरारी बापू आएंगे तो उनके द्वारा ही सिमरेश्वर धाम का भूमि पूजन किया जाएगा। सिमरेश्वर धाम एक ऐसा स्मार्ट गांव होगा, जहां सभी सुविधा से युक्त आवास के साथ-साथ हर घर में गाय और तुलसी होंगे। इस स्मार्ट गांव गांव में समाज के वंचित और गरीब लोगों को एक-एक आवास मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। यहां सिर्फ गंगा और तुलसी ही नहीं, सनातन धर्म के अन्य प्रतीक और मंदिर भी होंगे। उन्होंने बताया कि बेगूसराय, बिहार की औद्योगिक राजधानी के साथ-साथ चिकित्सा का भी हब है, यहां एक कैंसर संस्थान की अति आवश्यकता है। इसके मद्देनजर समाज को कुछ अच्छा देने की इच्छा रखने वाले लोगों ने कैंसर संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया है। इस कैंसर संस्थान निर्माण के मुख्य भूमिका में सुलभ इंटरनेशनल के डॉ. विन्देश्वर पाठक हैं, लेकिन समाज, राज्य और राष्ट्र के अन्य प्रमुख लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने बताया कि देश, समाज एवं परिवार की संस्कृति अपने अपार स्नेह से सदैव चमत्कृत और उपकृत करती रहती है | बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आवास पर बैठक में राष्ट्रकवि दिनकर के स्मृति में उनकी जन्मभूमि सिमरिया गांव में श्रीराम कथा और मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए संकल्प सभा के आयोजन का निर्णय लिया गया है। सिमरिया के आत्मीय और उर्जावान लोगों की उपस्थिति में आयोजन को उष्म और सफल बनाने के लिए खांका खींच लिया गया है, जल्द ही तिथि भी निर्धारित हो जाएगी।
Top