Logo
Header
img

उ.प्र. के बहुचर्चित उमेश पाल अपहरण कांड में आज आएगा फैसला

प्रयागराज (उ.प्र.), 28 मार्च। विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में आज (मंगलवार) एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा। उमेश पाल को 28 फरवरी, 2006 को अगवा करने, बंधक बनाकर पीटने और गवाही बदलने के लिए धमकाने के मुकदमे में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ मुख्य अभियुक्त हैं। आज सुबह 11 बजे इन दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। कानून के जानकारों का कहना है कि इन दोनों को उम्र कैद की सजा मिल सकती है। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार शाम गुजरात की साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया है। इस केस में अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली से नैनी जेल लाया गया है। 10 अगस्त, 1962 को जन्मे अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके भाई अशरफ पर 52, पत्नी शाइस्ता पर तीन, बेटे अली पर चार और बेटे उमर अहमद पर एक मामला दर्ज है। अतीक ने पहली बार 1989 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद पश्चिम सीट जीती थी। उसके बाद से उसका राजनीतिक रसूख बढ़ता गया लेकिन उसने गुंडागर्दी और दबंगई नहीं छोड़ी और एक बाहुबली राजनेता के रूप में कुख्यात हुआ।
Top