Logo
Header
img

सिरसा: सडक़ हादसे में मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र घायल

सिरसा, 10 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव खुईयां मलकाना के निकट कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए हैं। घायलों को डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पिता की हालात भी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर मूल रूप से फैजाबाद व हाल निवासी डबवाली के मालवा बाईपास क्षेत्र निवासी स्माइल अपनी पत्नी सफीना व बेटी सजीना व बेटे इमरान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव चोरमार से डबवाली आ रहा था। गांव खुईयां मलकाना के पास एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मेंं स्माइल की पत्नी सफीना व उसकी अढाई वर्षीय बेटी सजीना की मौत हो गई। जबकि बेटा इमरान व खुद स्माइल घायल हो गए। घायल स्माइल की स्थिति भी गंभीर बताई जा रर्ही है। राहगीरों ने सभी को डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां सफीना व सजीना को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि स्माइल व इमरान का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घायल स्माइल के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Top