Logo
Header
img

मोतिहारी श्रमिक महाकैंप का आयोजन में कल्याणकारी योजना की दी गई जानकारी

जिले के ढाका प्रखंड में शनिवार श्रमिक कैंप का आयोजन किया गया।मौके पर श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश व मुख्य अतिथि के रूप में ढाका विधायक पवन जयसवाल उपस्थित थे।

इस दौरान मौके पर जुटे श्रमिको को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्धारा निबंधित निर्माण श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गयी।जिसमे मातृत्व लाभ के प्रथम दो प्रसवों के लिए व पितृत्व लाभ के लिए श्रमिक की पत्नी निबंधित नहीं होने की स्थिति में श्रमिक के प्रथम दो संतानों के मिलने वाले लाभ,निर्माण श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई के लिए निबंधित निर्माण श्रमिक के दो संतानों को मैट्रिक या इंटर में प्रथम श्रेणी से पास होने के उपरांत मिलने वाले लाभ श्रमिकों के पुत्री के विवाह उपरांत मिलने लाभ,साइकिल क्रय योजना,औजार क्रय योजना, भवन मरम्मती अनुदान योजना लाभ,वार्षिक वस्त्र सहायता योजना लाभ,पेंशन योजना लाभ परिवारिक पेंशन योजना लाभ विकलांगता पेंशन योजना लाभ व दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना लाभ जैसी योजना शामिल रहा।

मौके पर ऐसे विभिन्न योजनाओं से आच्छादित होने वाले श्रमिकों को मम्मी चेक देकर उनके मनोबल को बढाया गया। वही श्रम अधीक्षक ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया।

मौके पर श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख,राकेश कुमार चौधरी, लालबाबू राय,शेखर कुमार,ढाका प्रखंड के मुखिया गण, ढाका प्रखंड के वार्ड सदस्य गण सहित हजारों की संख्या में श्रमिक गण उपस्थित थे।

Top